एटा – थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी की घटना का अनावरण, चोरी की गई नकदी 34000 रुपए तथा दो अवैध तमंचा चार जिंदा कारतूस बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में चोरों/लुटेरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस तथा जनपदीय स्वाट टीम द्वारा दो शातिर अभियुक्तों को अवैध असलहा कारतूस तथा चोरी की गई नकदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनांक 14.07.2020 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को रेलवे स्टेशन तिराहा के पास से समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की जामातलाशी में उनके कब्जे से 34000 रुपए तथा 2 अवैध तमंचे व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किये गये हैं। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 12/13.07.2020 को परशुराम नगर में उन्होंने अपने एक भागे हुए साथी के साथ मिलकर एक फोन एक लेपटाप तथा कुछ नकदी चोरी की थी, मोबाइल और लैपटॉप को 34000 रुपए में बेचकर आज बंटवारा करने जा रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- बंटी उर्फ अरविंद पुत्र रोहन लाल निवासी ग्राम बबरोती थाना बागवाला एटा, हाल किराएदार मोहल्ला भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा
2- गोविंदा पुत्र रोहन लाल निवासी ग्राम बबरोती थाना बागवाला एटा हाल किराएदार मोहल्ला भगीपुर थाना कोतवाली नगर एटा
बरामदगीः-
1- 34000 रुपए (संबंधित मुअसं- 305/2020 धारा 380 भादंवि थाना कोतवाली नगर एटा)
1- 2 अदद तमंचा व 4 जिंदा कारतूस 315 बोर