राष्ट्रीय समता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बिरहा सम्राट स्वर्गीय काशी बुल्लू जी की श्रद्धा पूर्वक जयंती मनाई।

वाराणसी आज उगापुर पंडापूर थाना चौबेपुर अंतर्गत काशी बुल्लू इंटर कॉलेज के प्रांगण में स्वर्गीय काशी बुल्लू सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय समता पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें गांव के सभी लोगों ने हिस्सा लिया।
राम बचन यादव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समता पार्टी एन ई पी ने आगे बताया कि बिरहा जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले स्वर्गीय बुल्लू जी ने लोगों को अपने बिरहा से मंत्रमुग्ध किया करते थे आज वह हमारे बीच नहीं है लेकिन जब भी बिरहा गायक का नाम आता है तो बुल्लू जी का जिक्र जरूर होता है वह एक ऐसे बिरहा गायक थे कि जिनको कभी भूला नहीं जा सकता आज हमारी राष्ट्रीय समता पार्टी एन ई पी ऐसे महान व्यक्ति की जयंती मना रही है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामबचन यादव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय समता पार्टी एन ई पी प्रेम सिंह प्रदेश प्रमुख महासचिव राष्ट्रीय समता पार्टी एन ई पी विजय लाल सोनकर जिला अध्यक्ष एस सी एस टी गणेश अग्रहरि घनश्याम प्रधान नवापुरा और साथ ही साथ बिरहा जगत के बड़े कलाकार एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।