डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में की बैठक

सम्पूर्ण जनपद में 31 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में की बैठक

आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी

एटा। शासन के निर्देशों के अनुपालन में सम्पूर्ण जनपद मंे जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा आगामी 31 जुलाई तक चलेगा। डीएम सुखलाल भारती ने स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक कर पखवाड़े को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रभावी रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान ग्राम स्तरीय कर्मचारियों यथा आशा, एएनएम, आशा संगिनी, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा परिवार नियोजन की हर संभव जानकारी घर-घर भ्रमण करके लोगों को दी जाए। आशा द्वारा दो एवं एएनएम द्वारा एक एवं समस्त एमओआईसी को 300 नसबंदी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डीएम, सीडीओ ने कहा कि लगातार बढ़ रही जनसंख्या चिंता का विषय है, इस पर हर हाल में रोक लगनी चाहिए। इसके लिए आवश्यक है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझते हुए परिवार नियोजन के बारे में आमजनमानस में जागरूकता लाएं। कोविड-19 महामारी के दौरान परिवार नियोजन का आगे बढ़ाना है। जनसहयोग के माध्यम से महिला नसंबदी, पुरूष नसबंदी अधिक से अधिक कराई जाएं। संस्थागत प्रसब के बाद लोगों को जागरूक किया जाए।

बैठक में सीडीओ मदन वर्मा, सीएमओ डा0 अजय अग्रवाल, सीएमएस डा0 राजेश अग्रवाल, सीएमएस डा0 प्रदीप कुमार, डिप्टी सीएमओ आरएन गुप्ता, डीसीपीएम जुबेर खान सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks