13 बिजलीघर ब्रेकडाउन, शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान

13 बिजलीघर ब्रेकडाउन, शहर से लेकर गांव तक के लोग परेशान, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । बिजली कर्मियों की हड़ताल के कारण मुख्यालय सहित जिले के 300 से अधिक गांव की बिजली आपूर्ति बाधित रही। 13 बिजलीघर ब्रेकडाउन रहने से लोग दैनिक कार्यों एवं पेयजल संकट रहा। शहर में लोग पानी के लिए परेशान हो गए। गांव में बिजली ना आने के कारण वहां पर भी पानी की समस्याएं देखने को मिली। बिजली निगम के अधिकारी सिर्फ दो बिजली घरों पर आपूर्ति बाधित बता रहा है।
शुक्रवार को सुबह आठ बजे से अगले दिन शनिवार को शाम चार बजे तक सकीट बिजलीघर लगातार 21 घंटे तक ब्रेकडाउन रहा। इसके कारण क्षेत्र के दस हजार से अधिक लोगों को बिजली संबंधी सभी प्रकार की सुविधओं के अलावा पेयजल को लेकर बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। शुक्रवार रात को शनिवार को दिनभर बिजलीघर ब्रेकडाउन रहा। मलावन सहित बिजलीघर के तहत आने वाले 55 से अधिक गांव एवं मजरों की बिजली बाधित रही।

शहर के दर्जनों मोहल्लों की गुल रही बिजली शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार को दिनभर देहात कोतवाली बिजलीघर के शिकोहाबाद रोड फीडर के तहत आने वाले मोहल्ला प्रेमनगर, शिवगंज, सुनहरी नगर, अवंतीबाई नगर, नई बस्ती, बारहबीघा, प्रेमनगर, शिकोहाबाद रोड, नगला तेली, भगीपुर, लालपुर आदि एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली बाधित रही। इसी प्रकारी सिटी-2 फीडर के तहत आने वाले मोहल्ला कैलाशपुरी, कृष्ण बिहार, श्याम बिहार, बालाजीपुरम, श्रीनगर, रुस्तम नगर, न्यू संजय नगर, वर्मा नगर, संजय नगर आदि मोहल्लों की बिजली गुल रही। यूपीएसआईडीसी बिजलीघर का सिटी-2 फीडर बंद रहने से यूपीएसआईडीसी का इंडस्ट्रियल एरिया सहित केंद्रीय विधालय और हरचंद्रपुरा कला क्षेत्र की बिजली गुल रही। इंडस्ट्रियल बिजलीघर का फीडर बंद रहने से श्रीदेवी पुरम, दनशाह नगर, असरौली, गंगानगर, देवी नगर, प्रशांत नगर, संगम बिहार, चंद्रास्वामी नगर, नगला बोजिया, नगला पुरविया, चौथामील, नगला केबल, गीता आसियाना, निधौली रोड, गुरुकुल, श्रीधाम कॉलोनी नगला गोकुल आदि दर्जनों क्षेत्रों की बिजली गुल रही।

जलेसर क्षेत्र के तीन बिजलीघर ब्रेकडाउन रहने से मचा हाहाकार

एटा। शुक्रवार को जलेसर क्षेत्र के कोसमा, बेरनी बिजलीघर ब्रेकडाउन रहने के साथ इसौली बिजलीघर की वीसीवी मशीन खराब हो जाने से तीनों बिजलीघरों के तहत आने वाले 155 से अधिक गांव एवं मजरों के अलावा कस्बा जलेसर के भी एक दर्जन से अधिक मोहल्लों की बिजली बाधित बनी रही। जलेसर क्षेत्र के जिन मोहल्लों और देहातों की बिजली गुल रही। वहां सर्वाधिक परेशानी लोगों को पेयजल के लिए उठानी पड़ी। एसई राजकुमार ने बताया कि इसौली बिजलीघर की वीसीवी मशीन को ठीक कराने के प्रयास किए जा रहे है। जल्द ही तीनों बिजलीघरों को चालू कराकर क्षेत्र की बिजली समस्या से निजात दिला दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बाहर से प्राइवेट बिजली कर्मियों को बुलाकर कार्य कराया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks