नकली दवाइयों का मिला जखीरा, दो गिरफ्तार,बड़े रैकेट्स के संचालन की बात आई सामने
बसुंधरा में बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर बंद कराया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, ड्रग निरीक्षक एटा दीपक कुमार ने बताया कि पूर्व में बसुंधरा में बिना लाइसेंस चल रहे वेदांत मेडिकल स्टोर को बंद कराने की कार्रवाई की गई है। इस मेडिकल स्टोर का लाइसेंस एटा शहर में संजयनगर का था। उसको बंद कर बसुंधरा में संचालन किया जा रहा था।
भगीपुर नकली आयुर्वेद दवा मामले में अभियोग दर्ज
एटा, ड्रग निरीक्षक ने बताया कि शहर के भगीपुर में छापामार कार्रवाई में बरामद की गई आयुर्वेद दवा रेस-1, रेस-2 नकली निकली है। जिसमें दवा विक्रेता शशिकांत वर्मा सहित दो के विरुद्ध अभियोग दर्ज कराया गया है। इस मामले में भी आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है।
12 लाख की नकली दवाएं पकड़ीं, विक्रेता जेल भेजा,
एटा/मैनपुरी, । मैनपुरी के कुरावली और एटा में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ कर नकली दवाईयां खपाई जा रहीं थीं। औषधि निरीक्षक फिरोजाबाद ने कुरावली पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की और बड़ी संख्या में नकली दवाईयों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने 12 लाख से अधिक की दवाईयां बरामद कर दो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की है। मुकदमा दर्ज कर इन आरोपियों को जेल भेजा गया है।
रविवार को फिरोजाबाद एवं मैनपुरी के प्रभारी औषधि निरीक्षक देशबंधु विमल ने कुरावली कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार के साथ कस्बा कुरावली एसबीआई बैंक के निकट स्थित दुकान पर छापेमारी की। यहां पुलिस ने सात बोरे नकली एवं प्रतिबंधित दवाईयां बरामद की। टीम ने आलकेम, एबॉट, रैडिश कैडिला, सिप्ला, एफडीसी, एरिस्टो तथा अन्य विभिन्न नामी कंपनियों की दवाईयां बरामद की। यहां पुलिस ने अभिषेक शाक्य पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम सरायलतीफ को नकली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया।
एटा स्थित घर से मिला दवाईयों का जखीरा कुरावली। आरोपी अभिषेक से पूछताछ की गई तो उसने जानकारी दी कि ये दवाएं उसे अनुज जैन पुत्र रविकांत जैन निवासी बावसा थाना एटा देहात द्वारा सप्लाई की जाती हैं। यहां से टीम बावसा पहुंची और उसके घर से बड़ी संख्या में नकली दवाईयां ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन, स्टीरॉड्स इंजेक्शन भी बरामद किए गए। पुलिस दोनों अभियुक्तों को कोतवाली ले आयी। जहां उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 274, 275, 276, 18/27, औषधि प्रसाधन अधिनियम की धारा 1940 के तहत मुकदमा दर्ज किया और दोनों को जेल भेज दिया।
पकड़े गए आरोपियों की जानकारी देते सीओ विजयपाल सिंह। ● हिन्दुस्तान
रैकेट्स की तलाश में जुटा विभाग
पुलिस और औषधि विभाग नकली दवाईयों के रैकेट्स की तलाश में जुट गया है। एटा, मैनपुरी के अलावा आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज आदि जिलों में भी नकली दवाएं खपाने की जानकारी सामने आयी है। औषधि निरीक्षक का कहना है कि कुछ लोगों के नाम भी मिले हैं। बहुत जल्द इस रैकेट्स का खुलासा होगा।