
उत्तराखंड प्रदेश की नंदा गौरा योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद हड़कंप।
हरिद्वार में नंदा गौरा योजना का लाभ पाने वाले 193 लाभार्थियों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने के बाद सीडीओ हरिद्वार प्रतीक जैन के निर्देश पर बाल विकास अधिकारी सुलेखा सहगल ने 193 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर सिडकुल थाने में दर्ज कराया मुकदमा ।
भ्रष्टाचारी और धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को जब नकेल पहनाने की बात हो तो धामी सरकार एक्शन मोड में नजर आती है नंदा गौरा योजना के तहत फर्जी तरीके से लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों और कूट रचित प्रमाण पत्रों या असल प्रमाण पत्रों में कंप्यूटर एडिटिंग कर फर्जी प्रमाण पत्र जारी करने वालों पर पर भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नकेल कसने की तैयारी कर ली है देखे…..