उत्तर प्रदेश-
ऊर्जा मंत्री की PC के बाद विद्युत कर्मचारी संघ की PC –

संघ के नेता शैलेंद्र दुबे का बयान-
मैंने भी कहा कि वार्ता के दरवाजे खुले हुए हैं हमें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया,
1332 आउट सोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया गया,ये कहा गया कि उनकी जगह नए लोगो को नौकरी दी जाएगी – दुबे !!
एक हजार मेगावाट की उत्पादन क्षमता है शून्य हो गया,हम तो ड्यूटी पर नहीं है हमने कौन सी तोड़ फोड़ की है,आपने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कि,आज अगर जनता को तकलीफ हो रही तो मैं माफी मांगता हूं- दुबे
ऊर्जामंत्री ने कहा राष्ट्र संपत्ति के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे,आरोप को नकार रहा शांतिपूर्ण ढंग से काम छोड़कर लौटे हैं-दुबे
एफआईआर में जिनका नाम है हम सब यहां आ गए हैं,गिरफ्तार करें यही बैठेंगे- दुबे !!