बिजली कर्मियों के हड़ताल के विरोध में बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया

बिजली कर्मियों के हड़ताल के विरोध में बनारस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया गया।

वाराणसी व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज दिनांक 18.3.23 दिन शनिवार को बिजली कर्मियों के हड़ताल के विरोध में अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में एक विशाल धरना प्रदर्शन पांडेपुर स्थित काली मंदिर के पास किया गया।
अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि आपूर्ति न होने से जनता में हाहाकार हो गया है पिछले 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने की वजह से विद्युत कर्मियों के हड़ताल पर जाने के बाद से हेल्पलाइन नंबर मिला था तो केवल आश्वासन मिल रहा है कोई कार्यवाही नहीं हो रही है बच्चों का इम्तिहान चल रहा है वह कैसे पढ़े उनका भी इंतजाम नहीं हो पा रहा है जनता पानी के लिए तरस रही है शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ना होने की वजह से जनता परेशान है जिसकी वजह से जनता में बिजली विभाग और उसके कर्मचारियों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से वरुणापार काली मंदिर के समक्ष पांडेपुर के सभी लोग अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में धरने पर बैठ गए धरने पर बैठे लोगों ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की लोगों ने कहा कि कर्मचारी पहले भी हड़ताल पर जाने के लिए अल्टीमेटम दे दिए थे विद्युत विभाग ने उसके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किया गया अब बिजली काट के जनता को परेशान किया जा रहा है छोटे लघु उद्योग उद्यमी बिजली के ना रहने से से उनके स्टाफ भी बैठ गए और कच्चा माल भी खराब हो रहा है जिसके वजह से करोड़ों में नुकसान हो रहा है जिसकी जिम्मेदार बिजली विभाग है शिकायत करने पर केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है जल्द से जल्द इस पर कोई कार्यवाही नहीं हो तो तो व्यापारी सड़क पर उतर कर चक्का जाम करेंगे इससे साफ पता लगता है यह प्रशासन की कमजोरी है इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे जिसमें मुख्य रुप से कविंद्र जायसवाल मनीष गुप्ता संजय गुप्ता दीप्तिमान देव गुप्ता पप्पू जी मयंक चौबे भरत यादव चांदनी श्रीवास्तव निर्मला जी कपूरचंद शाह उत्तम जायसवाल आदि लोग उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks