एटा ~ थाना मिरहची पुलिस की छापामारी, कोरोना महामारी के दौरान 05 जुआरी जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार, 4800/- रुपये व तास पत्ते बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में महामारी के दौरान अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य जुआ/सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा पांच जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। दिनांक 13.07.2020 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर रोड पर आम के बाग से पांच जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके पर *4800 रुपये व तास पत्ते* बरामद किए गए हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मिरहची पर *मु०अ०सं० 115/2020 धारा 13 जुआ एक्ट, 188, 269, 270 भादवि व 3 महामारी अधिनियम* पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता
1- सत्यवीर पुत्र रामनरेश निवासी ग्राम सुपैती थाना मिरहची एटा।
2- राजवीर पुत्र पर्वत सिंह निवासी फतेहपुर माफी थाना मिरहची एटा।
3- विनोद पुत्र ताराचन्द्र निवासी उपरोक्त
4- सुनील पुत्र अशोक निवासी उपरोक्त
5- मनोज पुत्र जमुनादास सिंह निवासी उपरोक्त।
बरामदगी
1- 4800 रुपये व 52 पत्ते बरामद।