ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तरफ से की तरफ होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन


ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तरफ से की तरफ होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन
डुमरियागंज ब्लॉक परिसर में आयोजित होली मिलन समारोह का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार, कार्यक्रम को संबोधित करते तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा, होली पर्व से संबंधित कविता प्रस्तुत करती महिला कवि

पत्रकारों ने खेली फूलों की होली, गले मिलकर दी एक दूसरे को शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह हुआ सम्पन्न।
पुलिस अधीक्षक ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ
गुरुवार को ब्लाक परिसर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया है। पत्रकारों ने एक दूसरे को अबीर- गुलाल लगा, गले मिलकर रंगोत्सव होली की बधाईयाँ दी, फिर फूलों की होली खेली। पत्रकारों ने होली गीत और हास्य व्यंग्य पढ़ कर माहौल को और रंगीन बना दिया।
होली मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार ने कहा कि होली आपसी भाईचारे, सद्भाव और सौहार्द का पर्व है। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने कहा कि होली पर हम सभी आपसी भेदभाव भूला कर गले मिल जाते हैं। समाज में फैली वैमनस्य, कुरीतियों व बुराईयों के प्रतिकार के लिए ऐसे आयोजन होना आवश्यक है। एसडीएम कुणाल व तहसीलदार अरूण कुमार वर्मा ने कहा कि होली मिलन से स्वस्थ समाज के निर्माण, उत्थान और प्रगति के रास्ते प्रशस्त होते हैं। होली का पर्व अनेकता में एकता का संदेश देता है। संगठन के जिलाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व तहसील अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने सभी आगंतुकों को होली की बधाई देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। वही भोजपुरी गायक राजन पाण्डेय व अमरमणि दूबे के गाए फगुआ होली गीत को सुनकर लोगों ने खूब सराहाना किया। वहीं कवियो में ईओ महेश श्रीवास्तव, रामप्रकाश गौतम, डॉ ज्ञानेंद्र द्विवेदी, नियाज कपिलवस्तुवी, राम कृष्ण लाल जगमग, अरुणेश विश्वकर्मा, सलमान आमिर, सलोनी उपाध्याय, मंजू गौतम, भूपेंद्र त्रिपाठी, शिवसागर, जमील आदि ने अपनी कविताओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान बीडीओ अमित सिंह, हेमन्त कुमार मिश्र, अहमद फरीद अब्बासी, डा एम एम अंसारी, डा हासमी, दिलीप पाण्डेय, रमेश श्रीवास्तव, अजीमुश्शान, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, प्रेम, राजेश्वर त्रिपाठी, अजीत उपाध्याय, पप्पू रिजवी, ठाकुर प्रसाद मिश्रा, रवीन्द्र गुप्त, नफासत रिजवी, पप्पू रिजवी आदि की उपस्थिति रही

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks