
एटा— थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफ़लता,थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 112/2022 धारा 498ए,506,494,495,34 भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2022 धारा 498ए,506,494,495,34 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त कपिंजल उर्फ कपिल पुत्र रामबाबू निवासी पट्टी हरनामसिंह थाना स्याना जिला बुलन्दशहर को आज दिनांक 16.03.2023 को समय करीब 14.25 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
- कपिंजल उर्फ कपिल पुत्र रामबाबू निवासी हरनाम सिंह थाना स्याना जिला बुलन्दशहर।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1.प्र0नि0 श्री सुनील कुमार सिंह
- उ0नि0 श्री रुपचन्द्र सिंह (चौकी प्रभारी जावडा)
3.है0का0 वीरेन्द्र पाठक