एटा Big ब्रेकिंग…*

*एटा में धोखे से शादी रचाने वाले दूल्हे और दूल्हे के पिता सहित बारातियों को दुल्हन के परिजनों ने बनाया बंधक, दूल्हा कपिल कुमार निकला 3 बच्चों का बाप,दुल्हन शिल्पी यादव ने ऐसे धोखेबाज दूल्हे से शादी करने से किया मना,*
*कोतवाली देहात के निकट आगरा रोड़ के दाखवानी गेस्ट हाउस में कल रात को आई थी बुलंदशहर के स्याना गांव से बारात,*
*सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने दूल्हा और दूल्हे के पिता सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर ले गई थाना कोतवाली देहात,*
*पीड़ित दुल्हन शिल्पी और पिता अमित यादव ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार, पीड़िता दुल्हन धोखेबाज दूल्हे और दूल्हे के पिता पर कार्यवाही की कर रहे है मांग,*
*दूल्हा कपिल कुमार जनपद बुलंदशहर के स्याना गांव से एटा में धोखे से रचाने आया था शादी,*
*थाना कोतवाली देहात के दाखवानी गेस्ट हाउस में धोखे से शादी का मामला।*