बुलंदशहर ब्रेकिंग

बुलंदशहर: दबंगों ने दरोगा पर छोड़ा कुत्ता, विरोध पर दरोगा को पीटा भी
न्यायालय से अपने सिपाही के साथ थाना खानपुर लौट रहे थे दरोगा नईम अख्तर
रास्ते में खड़े युवकों ने दरोगा को देखकर उनके पीछे छोड़ दिया कुत्ता
विरोध करने पर चार युवकों ने दरोगा को गिरा गिरा कर पीटा, दरोगा की वर्दी भी फाड़ी
पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं पुलिस की पिटाई करने वाले दबंग
पूर्व में भी पुलिस पर धावा बोल चुके हैं गाव गालिमपुर के लोग
दरोगा की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना खानपुर में दर्ज हुई रिपोर्ट
बुलंदशहर के थाना खानपुर स्थित गालिमपुर का देर शाम का मामला