
वैदिक जी के निधन पर ग्रा प ए ने दुख जताया
आगरा । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय संयोजक देवी प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि कार्ल मार्क्स, अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग के साथ ही अब हम अगले 14मार्च को वैदिक जी की भी पुण्य तिथि मनाने को बाध्य होंगे । क्योंकि हमारे वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक जी का आज के ही दिन अर्थात 14मार्च को ही निधन हो गया ।
उन्होंने आयोजित वर्चुअल शोक सभा में कहा कि
14 मार्च को इस दुनिया के तीन गजब के लोगों की डेथ एनिवर्सरी है- कार्ल मार्क्स, अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग। तीनों अपने अपने फील्ड में शीर्ष व्यक्तित्व। तीनों ने दुनिया को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अब वैदिक जी भी इसी तारीख को दुनिया को अलविदा कह गए हैं।14 मार्च को इस दुनिया के तीन गजब के लोगों की डेथ एनिवर्सरी है- कार्ल मार्क्स, अल्बर्ट आइंस्टाइन और स्टीफन हॉकिंग। तीनों अपने अपने फील्ड में शीर्ष व्यक्तित्व। तीनों ने दुनिया को सबसे ज्यादा प्रभावित किया। अब वैदिक जी भी इसी तारीख को दुनिया को अलविदा कह गए हैं।
ग्रामीण पत्रकार एसोशियेसन उत्तर प्रदेश ने वैदिक जी के निधन पर शोक व्यक्त किया है । उनको केएलएम के धनी के रूप में स्थान भगवान के यहां भी मिले की प्रार्थना व्यक्त की है ।
आगरा में आयोजित वर्चुअल शोक सभा में राष्ट्रीय संयोजक देवी प्रसाद गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष शंकर देव तिवारी, प्रांतीय संगठन मंत्री नरेश सक्सेना,अखिलेश सक्सेना आगरा मंडल अध्यक्ष, श्याम सुंदर परासर आगरा, विनोद अग्रवाल मथुरा, उद्देश्य तिवारी फिरोजबाद व आलोक शाक्य मैनपुरी जिलाध्यक्ष के साथ श्रकांत परासर, नीरज परिहार, अनुपम चतुर्वेदी , राजेश शर्मा, उमेंद्र भदौरिया, रामहेत शर्मा आदि ने दुःख जता श्रद्धांजलि दी है ।