देश में कोई तीसरा भगवान है तो वह है किसान।
सतीश मिश्र ” बाबा

अगर महान भारत का कोई तीसरा भगवान है तो व केवल “किसान” है ऐसा कहना है निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेल व वित्त मंत्रालय , भारत सरकार के सदस्य सतीश मिश्र ” बाबा ” का ।
बाबा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी ने सच्चे मन से आदर्श दमदार व शानदार प्रयास करके प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत कर जो देश भर के किसानों को राहत व सम्मान दिया था वह निःसंदेह काबिले तारीफ है जिसके लिए मैं मोदी जी का पवित्र अंतर्मन से भूरी भूरी प्रशंसा करता हूँ , यह मोदी जी का बेशक बड़ा तथा स्तुत्य प्रयास है ।
बाबा ने कहा कि अब समय आ गया है जब मोदी जी को देश भर के किसानों की जन भावनाओं को देखकर मिलने वाली राशि को दुगुनी कर देनी चाहिए ।
बाबा ने कहा कि साल में तीन बार में किसानों को 6000 रुपये की राशि सीधे उनके खाते में आती है पर किसानों के सम्मान में बढ़ती महंगाई को देखते हुए मोदी जी इस राशि को ठीक दोगुनी यानी 12000 कर देनी चाहिए ।
बाबा ने कहा कि मोदी जी का आदर्श व श्रेष्ठ चिंतन ही उनको आज किसानों के हृदय रचा बसा दिया है ।
बारह महीने दिन रात एक कर धरती माता की सेवा व पूजा करने वाले किसानों की तप तपस्या जैसा अर्पित संकल्पित भाव किसानों में ही देखने को मिलता है ।
मैं पवित्र अंतर्मन से उन्हें तीसरा भगवान कह रहा हूँ तथा मानता भी हूँ ।
दूसरा भगवान डॉक्टरों को कहा ही जाता है ।
बाबा ने कहा कि मेरे पिता भी किसान है और मैं भी किसान का बेटा हूँ जब जब समाजसेवा से समय मिलता है किसानी में हाँथ बढ़ाता हूँ।
बाबा ने कहा कि मैं कुछ घंटे बाद गुजरात की धरती पर रहूँगा और अपने गुजरात व महाराष्ट्र प्रदेश के पदधिकारियों के बीच विशेष मंत्रणा पर इस निमित्त विशेष संकल्प लेने का प्रयास करूंगा ।
बाबा ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विशेष है कि मोदी जी निर्भया सेना की इस मांगों को मानकर किसानों का अनहद सम्मान करने वाले प्रधानमंत्री साबित होंगे ।