पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से सौहार्द पूर्ण मनाए गए त्योहार

पुलिस व प्रशासन की मुस्तैदी से सौहार्द पूर्ण मनाए गए त्योहार।
जनपद में संवेदन शील इलाकों के अलावा भी शासन के निर्देश के अनुसार पुलिस एवं प्रशासनिक अमला जनपद के कस्बों व मुख्य बाजार में गश्त करते देखे गए। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित द्वारा कासगंज अमांपुर सहावर ,
पटियाली में पैदल गश्त की जगह जगह तैयार पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी से असामाजिक तत्व सिर नहीं उठा सके। और होली तथा शब ए बारात निर्विघ्न सम्पन्न हुए । दारू , लोगों ने पहले ही अपने घर में लाकर रख ली , जिससे आज शराब बिक्री का बन्दी निर्देश का भी असर पड़ा।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks