दादा-परदादा का घर में गड़ा जेवर बता रुपये ले तांत्रिक रफूचक्कर

दो दिन बाद पोटली खोलने के लिए कह गया था, नकली जेवर, पांच लाख के नकली नोट निकले
दादा-परदादा का घर में गड़ा जेवर बता रुपये ले तांत्रिक रफूचक्कर

एटा, । रुपये और जेवरात दोगुना करने का लालच तथा दादा-परदादा का घर में जेवरात गढ़ा होने का झांसा देकर तांत्रिक ने यज्ञ किया। गड्ढा खोदकर पोटली में नकली जेवरात, रुपये रख लिए। पीड़ित से हजारों रुपये लेकर फरार हो गया। दो दिन बाद पोटली खोलकर देखी तो रुपये, जेवरात नकली मिले। इसे देखकर पीड़ित के होश उड़ गए। उसने तीन लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना बागवाला के गांव करतला निवासी विजेंद्र ने बताया कि 25 फरवरी को मुन्नालाल निवासी करतला घर पर आया और बोला कि मेरे घर पर चलो तुम्हारा फायदा कराते हैं। उसने बताया कि फतेहपुर मांची में भांजा सुरेश और उनके साले धर्मेंद्र निवासी गदनपुर कोतवाली देहात के पास चलेंगे। दोनों ही तांत्रिक विद्या जानते हैं और रुपये, जेवरात दोगुना करते है। आरोपी की बातों में आकर पीड़ित तांत्रिक के घर पर गए और तांत्रिक से बात कहीं। दोनों तांत्रिक ने 28 फरवरी को घर पर आने की बात कहीं और 50 हजार रुपये का इंतजाम करने के लिए कह दिया।

तीनों आरोपी 28 फरवरी को घर पहुंचे गए। बाजार से हवन सामग्री, नारियल मंगवाया और एक गड्ढा खुदवाया। पीड़ित से शुरुआत में दस हजार रुपये लिए। कपड़े में बांधकर गड्ढा खोदकर उसमें रख दिया। दूर से दिखाया तो उसमें एक गड्डी रखी हुई थी। उसके बताने पर ही खोलने की बात कहीं। एक मार्च को फिर से गड्ढा खुदवाया और हवन यज्ञ कराया। पीड़ित से ओर रुपये ले लिए।

पीड़ित के अनुसार उससे 25 हजार, साथी राजेंद्र से भी इसी प्रकार से यज्ञ कराकर दस हजार रुपये ले लिए। पीड़ित हाथ धोकर आया और फिर से गड्ढा खुदवाया। उसमें पीली रंग की पोटली निकली। इसमें जेवरात रखे हुए थे। इसे देखकर पीड़ित को यकीन हो गया कि उसमें जेवरात हैं। तांत्रिक ने कहा कि दो दिन बाद पोटली को खोलना तो उसमें नकदी, जेवरात निकलेगे। तांत्रिक के कहे अनुसार दो मार्च को पोटली खोलकर देखी तो पांच लाख के नकली नोट तथा नकली जेवरात निकले। इसके अगले दिन पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। बागवाला पुलिस ने तहरीर पर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
समय से पहली खोली पोटली, तो गायब हो जाएगी माया
पीड़ित ने बताया कि तांत्रिक ने कहा था कि दो दिन बाद ही पोटली को खोलना। समय से पहले खोल दी थी माया गायब हो जाएगी। पोटली में कुछ भी नहीं मिलेगा। इसके चलते दो दिन तक पोटली नहीं खोली थी।
यू-ट्यूब पर दिखाया वीडियो, बोरी में भरे थे नोट
पीड़ित ने बताया कि आरोपी ने यू-ट्यूब पर एक वीडियो दिखाया। इसमें नोट निकल रहे थे। साथ ही एक बोरा भी दिखाई दे रहा था, जिसमें रुपये भरे थे। इसे देखकर पीड़ित को विश्वास हो गया था।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks