
धर्म की नगरी काशी मे लायंस क्लब गंगा के अध्यक्ष अजातशत्रु सिंह को किया गया सम्मानित
लायंस क्लब इंटरनेशनल सुल्तानपुर तृतीय कैबिनेट सभा में लायंस क्लब वाराणसी गंगा के अध्यक्ष अज्ञात शत्रु सिंह को सम्मानित किया गया । यह सम्मान विशेष सेवा फ्री,नेत्र परीक्षण के कई कार्यक्रम, चश्मा वितरण एवं गरीबों की मदद के लिए दिया गया।
एक्सीलेंस मेंबर ग्रोथ अवार्ड में नवाजा गया इस अवसर पर लायंस क्लब वाराणसी गंगा के सभी सदस्य उन्हें उनको बधाई दिया बधाई देने वालों में पूर्व गवर्नर दीपक अग्रवाल विजय सिंह चंद्रकांत सिंह डॉक्टर सोमनाथ सिंह रविंद्र सेठ संजय गुप्ता दीपक गुप्ता रमेश गुप्ता अशोक मौर्य पिंकू अग्रहरि विशाल जयसवाल सुमित जयसवाल सिद्धार्थ जयसवाल मनीष चौधरी आदि उपस्थित रहे।