एटा ब्रेकिंग…
आगरा की एंटी करप्शन टीम ने थाना जैथरा परिसर से गायब दुर्घटना वाला ट्रेक्टर किया बरामद,

फर्जीवाड़ा कर बदले गए ट्रेक्टर को मालिक ने कर दिया था गायब,
सात वर्ष पूर्व जैथरा थाने के तत्कालीन एसओ ने फर्जीवाड़ा कर बदल दिया था दुर्घटना का ट्रेक्टर,
गायब ट्रेक्टर खोजने में नाकाम रही एटा पुलिस,
एटा पुलिस ने बिना ट्रेक्टर के कोर्ट में दाखिल कर दी थी पूरक रिपोर्ट,
शासन ने गायब ट्रेक्टर खोजने के एंटी करप्शन टीम को दिए थे आदेश,
जैथरा निवासी आरटीआई एक्टिविस्ट सुनील कुमार की शिकायत पर शासन ने जारी किए थे आदेश,
एंटी करप्शन आगरा यूनिट के प्रभारी सीओ संजय कुमार ने खोजा ट्रेक्टर,
अलीगढ़ बॉर्डर के एक गांव में मिला गायब ट्रेक्टर,
डीआईजी के आदेश पर बीते वर्ष जनवरी में तत्कालीन एसओ कैलाश चन्द्र दुबे पर जैथरा थाने में दर्ज हो चुका है मुकदमा,
क्राइम ब्रांच के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश सिंह ने दर्ज कराया था मुकदमा,
वर्ष 2016 में जैथरा में हुई दुर्घटना में एक छात्रा की हो गई थी मौत,
छात्रा के पिता ने तत्कालीन एसओ कैलाश चन्द्र दुबे पर फर्जी हस्ताक्षर कर ट्रेक्टर बदलने का लगाया था आरोप,
तत्कालीन सीओ अलीगंज अजय भदौरिया की जांच में फर्जीवाड़े हुई थी पुष्टि,
सीओ की जांच के बाद भी तत्कालीन अफसरों ने नहीं दर्ज कराई थी एफआईआर।