गुजराजः BJP नेता की बर्थडे पार्टी में जमावड़ा, सात लोग गिरफ्तार

 

 

  • वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल
  • पुलिस ने सात लोगों की किया गिरफ्तार
  • कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

कोरोना महामारी के बीच गुजरात के महीसागर जिले के बीजेपी कन्वीनर कवन पटेल और पार्टी के सदस्यों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की जब जांच की गई, तो पाया गया कि ये वीडियो महीसागर बीजेपी कन्वीनर कवन पटेल की बर्थडे पार्टी का है जो शुक्रवार को आयोजित की गई थी.

कोरोना महामारी में महीसागर बीजेपी कन्वीनर कवन पटेल के बर्थडे सेलिब्रेशन में बीजेपी सदस्यों के जमावड़े का वीडियो सामने आने से बवाल मच गया है. इस पार्टी में महीसागर जिला अध्यक्ष योगेन्द्र मेहरा, युवा भाजपा के सदस्य और उनके बच्चे भी शामिल हैं. इन लोगों को न कानून का खौफ है और न प्रशासन का डर. वायरल वीडियो में ये लोग सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बर्थडे केक को गाड़ी के बोनट पर रखकर तलवार से काटा जा रहा है. इस दौरान शराब की बोतलें भी खुलेआम उछाली जा रही हैं.

गाड़ी के सामने अपने युवा दोस्तों के बीच तलवार लेकर खड़ा कवन पटेल शराब की मस्ती में केक काट रहा है. कवन पटेल युवा भाजपा का नेता और बीजेपी के युवा बोर्ड के महीसागर जिले का कन्वीनर है.

बीजेपी के बड़े नेता नरहरि अमीन, पंचमहाल सांसद रतनसिंह राठौड़, गुजरात अन्न और नागरिक पुरवठा निगम के अध्यक्ष राजेश पाठक के साथ भी कवन पटेल की तस्वीरें हैं. कवन पटेल की बर्थडे पार्टी में लोगों ने न मास्क लगा रखा था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते दिख रहे थे. इस दौरान कानून की भी सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत भी शुरू हो गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस नेता अमित चावड़ा का कहना है कि यहां जंगलराज है. शराबबंदी के बावजूद गुजरात के महीसागर भाजपा कन्वीनर और कार्यकर्ता खुलेआम शराब की महफिल सजा रहे हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

About The Author

NAZIM HUSAIN

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks