बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचीं जिपं अध्यक्ष और जुगेंद्र सिंह, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । एससी-एसटी, संपत्ति से जुड़े एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव, पूर्व जिला पंचायत सहित अन्य परिवारीजन नहीं पहुंचे। इसके बाद जसरथपुर पुलिस ने एक बार से गांव अमृपपुर रघुपुर स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया। 23 फरवरी को सीओ अलीगंज कार्यालय पहुंचने को कहा है।
थाना जैथरा में जमीन संबंधी, एससी एसटी संबंधित मामला दर्ज है, जिसकी विवेचना सीओ अलीगंज कर रहे है। मामले में आरोपी जुगेंन्द्र सिंह यादव, रेखा यादव पत्नी जुगेंद्र सिंह, किताब श्री पत्नी रामखिलाड़ी यादव, राममूर्ति देवी पत्नी रामेश्वर यादव निवासी अमृतपुर रघुपुर थाना जसरथपुर आरोपी है। एसओ जसरथपुर केके लोधी ने बताया कि मामले में बयान दर्ज कराने के लिए 18 फरवरी को सीओ कार्यालय बुलाया था। कोई भी बयान दर्ज कराने पहुंचा है। मंगलवार को एक बार फिर से आवास गांव अमृतपुर रघुपुर में नोटिस चस्पा किया गया है। मामले में बयान दर्ज कराने को 23 फरवरी को सीओ अलीगंज कार्यालय सुबह दस बजे बुलाया गया है।