
प्रेम प्रसंग में धोखा होने की आशंका के बीच युवती ने परिजनों सहित अपने प्रेमी की चौखट पर धरना शुरू कर दिया। जिसकी सूचना से परिजनों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर पुलिस पहुंच गई। चौखट पर अपनी फजीहत होते देख प्रेमी के परिजनों ने पंचायत बुला ली। जिसमें पंचों ने युवती की बात सुनने के बाद प्रेमी युगल के निकाह का फरमान सुनाया।
जनपद बिजनौर के एक गांव की युवती का सुरजननगर चैकी क्षेत्र के गांव के एक युवक का चार से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच युवक का कोतवाली क्षेत्र के गांव रतुपूरा निवासी एक युवती के साथ रिश्ता तय हो गया था। जब युवक के रिश्ते का पता प्रेमिका को चला तो प्रेमिका अपने परिजनो के साथ प्रेमी चैखट पर निकाह को लेकर जा बैठी। प्रेमिका के प्रेमी की चैखट पर हंगामे की सूचना पर सुरजननगर चैकी पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद बिरादरी के लोगों की पंचायत बैठी। जिसमे पंचों ने प्रेमी युगल का निकाह का फरमान जारी कर दिया। जिसके बाद देर शाम प्रेमी युगल का निकाह करा दिया गया है।