
ईंट भट्टे पर चोरी करने के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। चार दिन पूर्व गांव पृथ्वीपुर गावड़ी में स्थित ईंट भट्टे पर पानी की मोटर, लोहे का सामान आदि चोरी हो गया था। जिस पर भट्टा स्वामी रामनगर खागूवाला निवासी अफजाल अहमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 2 दिन पूर्व पुलिस ने उत्तराखंड के थाना कुन्डा के गांव बाबर खेड़ा निवासी बबलू को गिरफ्तार किया था। जबकि उसकी निशानदेही पर शुक्रवार को उसके साथी इरशाद उर्फ छोटू पुत्र ईशाक निवासी बाबर खेड़ा को गिरफ्तार किया है।