
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी युवक से ग्राम विकास अधिकारी बनवाने का झांसा देकर गौतमबुद्धनगर निवासी व्यक्ति ने 16 लाख रुपये ठग लिए। मामले में एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना सिविल लाइंस के हिमगिरी कालोनी निवासी डॉ. अय्यूब हुसैन अमरोहा के डिडौली स्थित एक पैरा मेडिकल कॉलेज में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि 2017 में उनकी मुलाकात गौतमबुद्ध नगर के जारचा थाना क्षेत्र के गांव सलारपुर निवासी सतीश चंद्र से हुई थी। उसने खुद को ऐसे पेश किया जैसे सरकार में उसकी अच्छी पैठ है। डॉ. अय्यूब के अनुसार सतीश ने उनसे बताया कि बेटे की नौकरी लगता दूंगा। उसने बेटे का ग्राम विकास अधिकारी के लिए खुद ही फार्म भर दिया। बाद में कहने लगा कि 16 लाख रुपये खर्च होंगे। डायरेक्टर ने अपने खाते से उसे 16 लख रुपये दे दिए। लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसकी नियुक्ति नहीं हुई। डॉक्टर ने उनके यहां जाकर पैसा मांगा तो वह अलग-अलग तारीख देकर टालता रहा। आरोप है कि 20 जून को सतीश जोया थाना क्षेत्र के मोहल्ला चौधरियान निवासी सत्यानंद और एक अन्य व्यक्ति के साथ घर आया। आरोप है कि उन्होंने धमकी भी दिया। उन्होंने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी अमित पाठक ने सिविल लाइंस पुलिस को केस दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।