*भारी दल बल के साथ गरज सकता है बाबा का बुलडोजर*
*एडीएम व एएसपी ने एक घण्टे में दुकानें खाली करने की दी चेतावनी,मचा हड़कंप*

एटा। शहर पालिका परिषद कार्यालय के सामने बनी पुरानी जर्जर दुकानों को खाली कराने के लिये आज जनपद के अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक भारी दलबल के साथ निकल पड़े । नजारों पर नजर डाली गई तो भारी पुलिस व प्रशासनिक बल के साथ पहुचे एडीएम प्रशासन आलोक कुमार और एएसपी धनंजय सिहं कुशवाह ने जर्जर दुकानें खाली करने की अपील की और आदेशों की अवेहलना करने बालों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने की चेताबनी दी । इस मौके पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, यातायात प्रभारी एवं तमाम पुलिस बल और नगर पालिका कर्मी मौजूद रहे । इस सम्बंध में सूत्र बताते हैं कि एटा के इस स्थान पर जल्द भारी दलबल के साथ बाबा का बुलडोजर गरजने बाला हैं ।