
दारू की बोतल देने से मना करने पर चला दी गोली। तीन गिरफ्तार।
थाना कासगंज के अन्तर्गत ग्राम भैसोरा बुजुर्ग में एक शख्स ने सिर्फ इस बात पर फायर झोंक दिया कि कि एक शादी समारोह में उसे दारू की बोतल नहीं दी गई।
प्राप्त समाचारों के अनुसार एक शादी समारोह में राजाराम पुत्र मुन्नी लाल सुबोध पुत्र पप्पू , सुरेन्द्र पुत्र वीरेन्द्र निवासी भैसोरा बुजुर्ग एक शादी समारोह में गये हुए थे , जहां उन्होंने देवेन्द्र नाम के व्यक्ति से दारू की बोतल फरमाइश की उसके मना करने पर राजाराम ने सुबोध और सुरेंद्र के कहने पर देवेन्द्र के ऊपर फायर खोल दिया ,फायर होने से पहले ही देवेन्द्र के भाई धर्मेन्द्र ने तमंचे को पकड़ कर ऊपर कर दिया। जिससे धर्मेन्द्र के हाथ में गोली लग गई , गांव के लोग उन्हें पकड़ने को दौड़े लेकिन वे लोग तमंचे से फायर करते हुए भाग गए।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मामले की गंभीरता की गम्भीरता पर क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस द्वारा १ अवैध तमंचा ३१५ बोर ,दो जिन्दा कारतूस और एक खोखा कारतूस ३१५ बोर सहित मुखबिर की खास सूचना पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार राजाराम हिस्ट्री शीटर बदमाश है जो ४८० ए धारा का मुजरिम है उसे पर गुण्डा एक्ट , आबकारी अधिनियम सहित संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।