एटा ब्रेकिंग :-

जनपद एटा के थाना मालावन की है जहां पत्नी के ऊपर अपने ही पति को मारने का आरोप ॥
मृतक की पहली पत्नी की मौत होने के बाद युवक की
हुई थी दूसरी शादी।
बीती रात 12:00 बजे के करीब कमरे में जला हुआ
मिला युवक का शव ।
युवक के शव के पास से केमिकल भी प्राप्त हुए ॥
पुलिस जांच में पत्नी के ऊपर हत्या करने का
आरोप।
पुलिस ने पत्नी को लिया हिरासत में पुलिस कर रही है बारीकी से जांच,
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम
हाउस,
पुलिस पत्नी से घटना की कर रही है बारीकी से पूछताछ ॥
एटा -थाना मलावन क्षेत्र के गांव निगोह हसनपुर की
घटना।