आयुष्मान योजना स्वस्थ भारत का आधार- डॉ रघुनंदन।
प्रदर्शनी में आयुष्मान सम्मेलन आयोजित।
सैकड़ों की संख्या में फार्मा के छात्रों ने किया प्रतिभाग।
आयुष्मान योजना को घर-घर तक पहुंचाने का लिया संकल्प।

एटा 1 फरवरी. राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी- एटा महोत्सव में आयुष्मान सम्मेलन का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओपी आर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल, प्लैक्षा फार्मा कंपनी के एमडी डॉक्टर अजय मिश्रा, एवं मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप रघुनंदन ने फीता काटकर सम्मेलन का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के लाभ से जनता को अवगत कराते हुए अपील की गई कि जो पात्र लोग हैं वह अपने-अपने आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।
आयुष्मान सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर ओपी आर्य ने कहा कि भारत सरकार ने इस योजना के माध्यम से गरीबों और कमजोर को स्वस्थ रखने का सपना देखा है जो जन सहयोग से ही पूरा हो सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल ने कहा कि भारत सरकार की यह एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से गरीब और कमजोर लोगों के लिए ₹500000 तक के निशुल्क इलाज की व्यवस्था है।
आयुष्मान सम्मेलन को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता , जेल सुधारक डॉ प्रदीप रघुनंदन ने कहा कि वर्ष 2018 में हमारे प्रधानमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया था l आयुष्मान योजना का लक्ष्य एक करोड़ वैलनेस क्लीनिक स्थापित करना है जिसके माध्यम से 10 करोड़ भारतीयों को स्वस्थ जीवन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि गरीबों कमजोर को जन सेवा केंद्र के माध्यम से या फिर अपने स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से इस योजना का लाभ उठाना चाहिए क्योंकि आयुष्मान योजना भारत के जन स्वास्थ्य का आधार है।
लक्षा फार्मा के एमडी डॉक्टर अजय मिश्रा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना को सफल बनाने के लिए उनकी फार्मा कंपनी प्रतिबद्ध है और हम बहुत ही सस्ती दरों पर जनता को दवाइयां उपलब्ध कराएंगे, जिससे आम आदमी दवाइयों का लाभ प्राप्त कर सके।
आयुष्मान सम्मेलन में डॉक्टर ललित गुप्ता डॉक्टर सौरभ राजपूत डॉक्टर सुमित कुमार डॉक्टर नीतू डॉक्टर मुदित कुशवाहा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पूर्व आयुष्मान भारत सम्मेलन के संयोजक विकास जोहरी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल उड़ाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में श्रीमती रिचा सक्सेना, रजनीश शर्मा ,तरुण चौहान ,विकास तोमर ,अशोक भारद्वाज बसंत पतझड़ सहित सैकड़ों की संख्या में डॉक्टर एवं फार्मा के छात्र उपस्थित थे।