
एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली बडी सफलता, थाना मिरहची क्षेत्रांतर्गत नगला श्याम में हुई हत्या का 48 घंटे में सफल अनावरण, पत्नी ने प्रेमी संग मिल दिया था घटना को अंजाम, पत्नी व उसके प्रेमी सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों की निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस, तीन मोबाइल बरामद ।
घटना –
दिनांक 30.01.2023 को वादी श्री लटूरी सिंह पुत्र रामदास निवासी ग्राम नगला श्याम थाना मिरहची एटा द्वारा थाना मिरहची पर सूचना दी गई कि दिनांक 29.01.2023 की रात्रि में उनके भाई खूबचन्द्र पुत्र रामदास जाति लोधी राजपूत उम्र करीब 42 वर्ष की किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा पेट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर थाना मिरहची पर मुअसं 18 / 2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात – पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी –
दिनांक 01.02.2023 को थाना मिरहची पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1- अमन पुत्र श्यामसिंह उम्र करीब 21 वर्ष 2- अतुल पुत्र पुत्तलाल उम्र करीब 19 वर्ष 3- मृतक खूबचन्द्र की पत्नी उम्र करीब 26 वर्ष समस्त निवासीगण ग्राम नगला श्याम थाना मिरहची जनपद एटा को पूर्वाहन में नगला श्याम थाना मिरहची एटा से गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
मुख्य बिंदु
- मृतक खूबचन्द्र का विवाह करीब 08 वर्ष पूर्व हुआ था। दोनों की उम्र में करीब 17 वर्ष का अंतर होने के कारण मृतक की पत्नी विवाह के समय से ही खूबचन्द्र को पसंद नहीं करती थी। जिसकी वजह से दोनों में आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था।
- मृतक खूबचन्द्र के पास करीब 1.5 बीघा पैतृक खेत था तथा खूबचन्द्र बटाई पर लेकर खेती करता था।
- मृतक खूबचन्द्र ने करीब 04 वर्ष पूर्व अपने गांव के ही श्यामसिंह की जमीन बटाई पर ली थी तभी उसकी पत्नी, श्यामसिंह के पुत्र अमन के सम्पर्क में आयी और दोनों के मध्य मधुर संबंध हो गये।
- करीब 05 माह पूर्व मृतक खूबचन्द्र ने अपनी पत्नी और अमन को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था और मौके पर ही दोनों के साथ मारपीट की थी।
- इसके बाद खूबचन्द्र ने अपनी पत्नी को उसके मायके भेज दिया करीब ढाई माह पूर्व ही वह अपने मायके से वापस नगला श्याम आयी थी।
- वापस आने के बाद खूबचन्द्र अपनी पत्नी पर कड़ी निगरानी रखने लगा तथा खेत पर अथवा घर से बाहर कही भी आने जाने में उसके साथ जाने लगा।
- खूबचन्द्र द्वारा सख्ती किए जाने से उसकी पत्नी व अमन को मिलने का मौका नहीं मिल पा रहा
था, लेकिन वह अमन से चोरी छिपे फोन से बात करती रही। - खूबचन्द्र द्वारा मारपीट करने व अपनी पत्नी पर निगरानी रखने के कारण मौका न मिलने की बजह से अमन व मृतक की पत्नी ने खूबचन्द्र को अपने रास्ते से हटाने का मन बना लिया और अपने साथी अतुल के साथ मिलकर खूबचन्द्र की हत्या की योजना बनायी ।
- मृतक खूबचन्द्र रोज गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर अपने मटर के खेत की रखवाली करने के लिए शाम को करीब 07 बजे के आसपास जाता था। हत्या के दिन भी मृतक खूबचन्द्र अपने मटर के खेत की रखवाली करने के लिए अपने खेत पर गया था।
- इस बात की जानकारी मृतक की पत्नी ने उसके घर से निकलते ही अमन व अतुल को अपने फोन से दी और स्वयं भी चोरी छिपे मृतक खूबचन्द्र से दूरी बनाते हुए पीछे-पीछे गयी, तथा घटनास्थल
से कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गयी। - योजना के तहत अमन व अतुल सरसों के खेत की मेड़ के बराबर में सरसो की फसल में छिपकर बैठ गये थे तथा जैसे ही खूबचन्द्र सरसों के खेत की मेड़ से होता हुआ जा रहा था और अमन व अतुल के पास पहुंचा तो अमन ने फसल में बैठी स्थिति में ही खूबचन्द्र के पेट से सटाकर तमंचे
से गोली मार दी। - गोली मारने के बाद अमन व अतुल ने तमंचा कुछ दूर एक सरसों के खेत में फेंक दिया तथा मृतक की पत्नी मृतक खूबचन्द्र के मोबाइल फोन को उसकी जेब से निकालकर वापस घर आ गयी तथा मोबाइल को स्विच आफ करके अपने मकान में दूसरी मंजिल पर रखी कूडा करकट की बोरी में छिपाकर रख दिया, इसके बाद अमन व अतुल अपने-अपने घर चले गये ।
- अभियुक्तों की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त अवैध तमंचा व खोखा कारतूस सरसों के खेत से बरामद कर अभियुक्तों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता –
- अमन पुत्र श्यामसिंह निवासी ग्राम नगला श्याम थाना मिरहची एटा उम्र करीब 21 वर्ष
- अतुल पुत्र पुत्तलाल निवासी ग्राम नगला श्याम थाना मिरहची एटा उम्र करीब 19 वर्ष
- मृतक खूबचन्द्र की पत्नी निवासी नगला श्याम थाना मिरहची एटा उम्र करीब 26 वर्ष बरामदगी –
- एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 खोखा कारतूस
- मृतक का मोबाइल
- मृतक की पत्नी का मोबाइल की पैड वाला
- अमन का मोबाइल गिरफ्तार करने वाली टीम –
- श्री छतरपाल सिंह
- उ. नि श्री देवेन्द्र सिंह
- है का प्रेमपाल सिंह
- है. का रोहिताश कुमार
- का सतीशचन्द्र
- का निखिल भाटी
- म. का प्रीति चौधरी नोट–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को ₹10000 के इनाम की घोषणा की गई है।