कनिष्का ने मधुर आवाज का बिखरा जादू ,बडी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाये है
गीत-गजल म्यूजिकल नाईट में झूमे दर्शक, प्रदर्शनी में सुनाए – हिन्दी पंजाबी हरियाणवी गाने


जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी एटा महोत्सव में मंगलवार को गीत गज़ल म्यूजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कनिष्का ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों को थिरकने पर मजबूर किया, वहीं कई गायकों ने अपनी मधुर आवाज में पुराने नये गीत पर दर्शकों की तालियों से पंडाल गूंजता रहा।
सुनाकर श्रोताओं और दर्शको को पुराने दौर को ताजा कराई। इसके बाद सिंगर अनिल राज ने मेरे रसके कमर और अकेला चला था मैं ना आया अकेला गीत सुनाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरों कार्यक्रम के मध्य में जूनियर गोविंदा के नृत्य सदिया। और दर्शक उनके नृत्य के खुद भी थिरकने को विवश हो गए। इसके गए तारे नजारे, और क्या हो गई.सिगर पूजा ने गुलाबी आंखें , गीत गाया और सिंगर कनिष्का ने “बड़ी दूर से आए हैं प्यार का तोहफा लाये है “ने चाहें जितना जोर लगा लो सब से आगे होगा हिन्दुस्तान गाने पर दर्शकों ने अपने स्थान पर ठुमके लगाए। प्रदर्शनी मंच पर देर रात तक सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में मैक्स बैंड के एंकर सोनू ने चुटकुले एवं गाने सुना कर दर्शकों को खूब हंसाया। इस बीच बरेली से आए बाल कलाकार वरदान जौहरी ने कैसियो पर फिल्मी गीत संगीत पिलये की।
कार्यक्रम को शुरुआत अपर जिला जज बरेली श्रीमती प्रतिभा सक्सैना ने फीता काटकर , बही अभिषेक जोहरी,एस पी ओ दिनेश यादव,पीओ पंकज सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने दीप प्रज्वलन किया इस अवसर पर ए पी ओ डा शैलेंद्र जैन, डॉ रूपा जैन, मीरां गांधी, गुंजन मिश्रा जिला शासकीय अधिवक्ता रेशपाल सिंह राठौर, सह संयोजक रवि सक्सेना गोरव सक्सैना सुभाष चन्द्र सक्सैना हिमांशु अस्थाना,बिकाश चोधरी,वैभव सक्सेना, संजीव, नंदनी, दीपक सक्सैना, शबनम जौहरी, अलका, सचिन वार्ष्णेय आदि तमाम लोग मौजूद थे।बही दर्शकों का आकर्षण का केंद्र सिंगर कनिष्का वहीं जूनियर गोविंदा के डांस पर बच्चों ने खूब मस्ती की। कार्यक्रम में आए अतिथियों का संयोजक अमित कुमार जौहरी ने अभिनंदन किया।