भारत जोड़ो यात्रा का कल कश्मीर में समापन हुआ
कल राहुल गांधी ने कहा कि जब यात्रा जम्मू कश्मीर में आने वाली थी तब लोगों ने मुझसे कहा कि आपकी जान को खतरा है इसलिए आपको गाड़ी में बैठकर भारत जोड़ो यात्रा करनी चाहिए

राहुल गांधी ने कहा कि मैं इतना डरपोक नहीं की अपनों के बीच मौत के डर से गाड़ी में बैठ जाऊं यात्रा जिस तरह कन्याकुमारी से चली है उसी तरह जम्मू कश्मीर में भी निकली जाएगी
मेरे परिवार में मेरी दादी व मेरे पिता की हत्या की गई पूर्व में लोगों ने कहा कि आपकी जान को खतरा है आप इस तरह लोगों के बीच में नहीं जाए और अपने सुरक्षाकर्मी बदलले लेकिन उन्होंने नहीं बदले और दोनों लोगों की हत्या कर दी गई
मैं उन्हें लोगों का खून हूं मुझे डर नहीं लगता क्योंकि मैंने डर को नजदीक से देखा है