
एटा।मारहरा में कांग्रेस जन की एक बैठक सम्पन हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिले के बरिष्ठ कांग्रेस नेता परवेज़ सिद्दीक़ी ने कहा आज हम बहुत बुरे दौर से गुज़र रहें हैं कभी एटा जिले में कांग्रेस की तूती बोला करती थी मगर आज कल फिरक़ा परस्त ताकतें वोटर को बहकाने लगी हुई हें और उनके बहकाबे लोग आ गये क्यों की गोदी मीडिया इन फिरक़ा परस्तों का पूरा पूरा साथ दे रही है मगर इस काम में अकेले यही दोषी नहीं बलके वोह लोग भी बराबर के दोषी हें जो दिल से संघी और दिखावे के कांग्रेसी हैं और हमारी कांग्रेस हाई कमान को मिस गाइड करते हैं उपर बैठे नेताओं की चापलूसी करके बड़े बड़े पद ले आते हैं जो कांग्रेस की खाल में पक्के संघी हैं जब तक ऐसे लोगों को संघठन में जगह मिलती रहेगी हमारा यही हाल रहेगा हमको अपनी कांग्रेस की आन बान शान को बचाने के लिए आपनी हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा क्यों की कांग्रेस ही हमारी पहचान है हम कांग्रेस को छोड़ कर कहीं नहीं जा सकते कांग्रेस हमारा असली घर है जो लोग बड़े बड़े पद लिए बैठे हैं वोह कोई बाहरी जिले के नहीं बलके वोह यहीं के हैं यहीं उनका मकान है खेत की ज़मीन है एक भी इलेक्शन का रिकोर्ड बता दे कोई विद सबूत के इनके पोलिंग बूथ पर कभी भी 10 वोट भी कांग्रेस मिले हों अंत में बैठक में एक प्रस्त्ताव पारित किया गया ऐसे लोगों के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया जायेगा
बैठक में वारिस सिद्दीकी आबिद हुसेन शारिक् भाई अज़ीज़ भोला बहार सत्ते भाई दिनेश अक़ील अब्बासी सकील अबासी व अन्य कांग्रेस जन मोजूद रहे