जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में तहसील अलीगंज क्षेत्र में हुई बड़ी कार्यवाही
एसडीएम मानवेन्द्र सिंह ने ग्राम नकटई खुर्द में 1.08 करोड की धनराशि की 72 बीघा सरकारी भूमि को कराया कब्जामुक्त

एटा, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में सरकारी भूमियों को कब्जामुक्त किए जाने की कार्यवा लगातार जारी है। इसी क्रम में सोमवार को एसडीएम अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने तहसील अलीगंज क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में 1.08 करोड रूपये की धनराशि की लगभग 72 बीघा सरकारी भूमि को राजस्व एवं पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कब्जामुक्त कराया।
उप जिलाधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के ग्राम नकटई खुर्द में सरकारी भूमि पर ग्राम नकटई खुर्द रमेश पुत्र जवर सिंह, सर्वेश पुत्र जवर सिंह, गोविन्द पुत्र रामगोपाल, नरेन्द्र पुत्र फौजदार, मिश्रीलाल पुत्र धर्मजीत, रामवती पत्नी स्व0 रामनरेश, कृपाराम पुत्र खुशीराम एवं जितेन्द्र पुत्र रामवीर द्वारा लगभग 72 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया था। उक्त अवैध कब्जे को आज राजस्व एवं पुलिस टीम द्वारा मौके पर संयुक्त कार्यवाही के दौरान कब्जामुक्त कराया गया है। उक्त अवैध कब्जे वाली भूमि की निर्धारित सर्किल रेट के अनुसार मालियत मु0 1,08,00,000-00 (एक करोड आठ लाख) रूपये होती है।
इस अवसर पर तहसीलदार राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।