सी0बी0एस0ई0 के तत्वावधान में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स मीट-2023 01 से 04 फरवरी की मेजबानी कर रहे संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में आज इस प्रतियोगिता के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन ।।

सी0बी0एस0ई0 के तत्वावधान में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स मीट-2023 01 से 04 फरवरी की मेजबानी कर रहे संत अतुलानंद कॉन्वेंट स्कूल में आज इस प्रतियोगिता के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई । विद्यालय की निदेशिका डॉ. वन्दना सिंह, प्रधानाचार्या डॉ. नीलम सिंह की उपस्थिति में संस्था के सचिव श्री राहुल सिंह जी ने पत्रकारों को इस एथलेटिक्स मीट के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियाँ दीं । उन्होंने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में भारत एवं गल्फ देशों (बहरीन, ओमान, कुवैत, मस्कट, दुबई, संयुक्त अरब अमीरात इत्यादि) से पधारे लगभग 475 विद्यालयों के लगभग 2500 खिलाड़ी एवं उनके प्रशिक्षक सम्मिलित होंगे । इस एथलेटिक्स मीट में बालक-बालिकाओं के लिए सभी आयु वर्गो में रनिंग, जम्पिंग, एवं थ्रोइंग की प्रतियोगिताएँ आयोजित होगी, जिसमें 100,200,400 मीटर दौड प्रतियोगिता लांग जम्प, ट्रिपल जम्प, हाई जम्प, डिस्कस, शॉटपुट, जेबलिन, रिले इत्यादि प्रमुख है । यह प्रतियोगिता दिनांक 01 फरवरी से 4 फरवरी तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम बड़ा लालपुर, लमही, वाराणसी में आयोजित होगी। इस एथलेटिक्स मीट उद्घाटन समारोह दिनांक 1 फरवरी प्रातः 10 बजे सम्पन्न होगा । इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्री केशव प्रसाद मौर्य ( उप – मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ) विशेष रूप पधार रहें है, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति सभी प्रतिभागियों के लिए प्रेरणादायी रहेगी ।।