
मौ रियाज अब्बास
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी उत्तर प्रदेश , को कोऑर्डिनेटर I.C.A ने कहा की
आज हम सब लोग बेहद खुश हैं जैसे कि कांग्रेस राहुल गांधी जी ।की भारत जोड़ो यात्रा 7 सितम्बर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी भारत जुड़े यात्रा 3 970 किलोमीटर 12 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश होते हुए आज 30 जनवरी सन 2030 श्रीनगर में समापन हुआ मगर राहुल गांधी जी की भारत जोड़े यात्रा से हम सभी देशवासियों को बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे बेरोजगारी के मुद्दे पर बेरोजगार नौजवान महंगाई हर राज्य के अलग-अलग परेशानियों के साथ देश की अर्थव्यवस्था कितनी खराब हो चुकी है महिलाओं की सुरक्षा की बात आम जनता के बीच जाकर सुनी और माननीय श्री राहुल गांधी जी ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा प्यार का पैगाम नफरत छोड़ो भारत जोड़ों का पैगाम हर राज्य की जनता के बीच जाकर लोगों को जोड़ने का काम किया और आम लोगों से मुलाकात की सभी कांग्रेस कार्यकर्ता जिस राज्य में हम लोग गए हर राज्य की अलग भाषा हर राज्य की अलग-अलग परंपरा को समझते हुए साथ लेकर चलते हुए माननीय राहुल गांधी जी ने इतिहास बदल दिया चाहे देश में कितने भी नफरत फैलाने वाले लोग और भाईचारे को खत्म करने वाली ऐसी सोच को माननीय श्री राहुल गांधी जी ने ऐसे लोगों को और ऐसी वह राजनीतिक पार्टियों को प्यार मोहब्बत भाईचारा एकजुटता की मिसाल दी है इसी वजह से इस यात्रा को लाखों लोगों का का समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस नेता माननीय श्री राहुल गांधी जी के प्रेम और एकता का संदेश और देश को एकजुटता करने की भावना को अपनाया है समाज के सभी वर्ग के ऊपर समर्थन और लोगों की बेमिसाल भागीदारी ने ऐतिहासिक यात्रा और भारतीय राजनीति में गेमचेंजर बना दिया है आने वाला समय सन 2024 के उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में कांग्रेस की और पूरे देश के लिए यह कांग्रेस की भारत जुड़े यात्रा इतिहास मिसाल कायम करेगी । आज 30 जनवरी का दिन कांग्रेस का इतिहास में नाम दर्ज किया जाएगा क्योंकि कांग्रेस ने अपनी यात्रा पूर्ण रूप से सभी देश वासियों के सहयोग और प्यार के साथ संपन्न की और आने वाला समय सन 2024 में भी कांग्रेस अपना इतिहास कायम करेगी