फरवरी व मार्च में सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाएं रोजगार मेले – योगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

लख़नऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि आगामी दो माह की अवधि में सभी विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार मेलों का आयोजन हो। रोजगार एवं सेवायोजन विभाग, उद्योग विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करे। इन मेलों के आयोजन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन लें। प्रभारी मंत्रीगण भी इन मेलों में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली बिलिंग में सुधार के लिए ऊर्जा विभाग को ठोस कार्ययोजना बनानी होगी।
इन विभागों को तेजी से करना होगा काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि आवंटन के अनुरूप खर्च में होमगार्ड, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, लोक निर्माण विभाग, दिव्यांग जन सशक्तीकरण, एमएसएमई, नगर विकास, वन, व्यावसायिक शिक्षा को प्रयास तेज करने होंगे। यह विभाग अपनी महत्वपूर्ण परियोजनाएं प्राथमिकता के साथ पूरा कराएं।