

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ. नेता. ने कुछ इस तरह मनाई अपने पिता की प्रथम पुण्यतिथि. औरैया. जनपद मुख्यालय स्थित भूतेश्वर मंदिर के प्रांगण में गत दिवस 26 जनवरी को एक भव्य आयोजन आयोजित किया गया. यह आयोजन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता. संतोष कुमार शर्मा उर्फ लल्ला शर्मा के पिता. स्वर्गीय पंडित गिरजा शंकर शर्मा. की प्रथम पुण्यतिथि. इस अवसर पर. लल्ला शर्मा ने. उनके सम्मान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. सर्वप्रथम स्वर्गीय पंडित विजय शंकर शर्मा के. चित्र पर उपस्थित गणमान्य लोगों ने. माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित की. तदोपरांत में उपस्थित जरूरतमंदों को अंग वस्त्र. गरम कंबल उड़ा कर सम्मानित किया गया. तथा जरूरतमंद लोगों को भोजन भी कराया गया. इस अवसर पर. औरैया जनपद के वरिष्ठ भाजपा नेता. संभ्रांत नागरिक एवं आसपास के गणमान्य लोग उपस्थित रहे. अपने पिता की इस पुण्यतिथि पर किए गए पूर्ण कार्य के लिए. कोरिया जनपद में सरकार चर्चा का विषय बना हुआ है. और सभी लोग इस पूर्ण कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. पूर्व ब्लाक ब्लाक प्रमुख. सौरभ भूषण शर्मा. प्रदेश महामंत्री. ब्लाक प्रमुख अजीतमल योगेंद्र पाल पूर्व ब्लाक प्रमुख सिकंदरा. प्रदेश. कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा पृथ्वी सिंह राजावत जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा अनिल कुमार शर्मा धीरू राजपूत. पूर्व सभासद राजेंद्र कुमार शर्मा दीपक बिसारिया जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल विशाल त्रिवेदी मीडिया प्रभारी निर्मल दुबे मंडल महामंत्री ईश्वर शर्मा गौरव दुबे. मिंटू बिसारिया. सैकड़ों की संख्या में संभ्रांत एवं गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. अंत में. स्वर्गीय पंडित दया शंकर शर्मा. की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया. स्वर्गीय गिरजा शंकर शर्मा विद्युत विभाग में एक सीनियर अधिकारी थे. सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने समाज सेवा कार्य प्रारंभ कर दिया था किन्ही समाज सेवाओं का स्मरण किया गया.