74 वें गणतंत्र दिवस , के मौके पर स्टार क्लब सोशल सोसायटी की टीम पहुंची एटा रोटी बैंक

एटा रोटी बैंक पहुंचकर सोसाइटी के मेंबरों ने गरीब असहाय लोगों को अपने हाथों से परोसा भोजन व मिठाइयां भी बांटी
अध्यक्ष उज्जवल पांडे एडवोकेट ने एटा रोटी बैंक पर आकर देखा और कहां बहुत ही सराहनीय कार्य है एटा रोटी बैंक के मेंबरों के द्वारा गरीबों को निशुल्क खाना खिलाया जाता है यह एक बहुत ही अच्छा कार्य है
कार्यक्रम के दौरान उज्जवल पांडे एडवोकेट . विवेक सिकरवार एडवोकेट . देवेश पाठक एडवोकेट. अंकुर मिश्रा एडवोकेट. जुनेद मियां एडवोकेट. लोकेंद्र मिश्रा एडवोकेट . रजत किशन माथुर एडवोकेट. आकाश यादव एडवोकेट. सौरव शाक्य एडवोकेट. आयुष वाष्र्णेय एडवोकेट अनुज कुमार एडवोकेट. अनूप पाल एडवोकेट राहुल देव CIB वर्षा समस्त लोग मौजूद, रहे