स्व० ओम प्रताप को श्रद्धांजलि देने राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ़ राजू आर्य के नेतृत्व में भारी तादत में उपस्थित रहे लोग
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.ठाकुर ओम प्रताप सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर भारतीय किसान यूनियन भानू के किसान नेताओं ने दी श्रद्धांजलि।
मा० राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किसान आयोग के गठन हेतु 11 फरवरी से आन्दोलन का किया ऐलान


एटा– भारतीय किसान यूनियन “भानू” के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के युवा पुत्र पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व.ठाकुर ओम प्रताप सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर एटा आगरा रोड स्थित संगठन के प्रदेश कार्यालय ग्राम इमलिया पर शोक सभा का आयोजन किया गया। तत्पश्चात किसान हित के लिए किए जा रहे संघर्ष की समीक्षा एवं किसान आयोग के गठन की मांग को लेकर 11 फरवरी से सरकार के विरुद्ध आंदोलन छेड़ने हेतु बिगुल बजाया गया। श्रद्धांजलि देने आए राष्ट्र के कोने-कोने से भारतीय किसान यूनियन “भानू” के हजारों पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते युवा किसान नेता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. ठाकुर ओम प्रताप सिंह को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा किसान आयोग के गठन हेतु शुरू किए जाने वाले आंदोलन में तन मन धन से सहयोग करने का प्रस्ताव भी पास किया गया।प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम इमलिया के नजदीक ही एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने स्वर्गीय ओम प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की तथा किसानों का हक दिलाने के लिए किसान आयोग के गठन का संकल्प दोहराते हुए कहा कि सरकार को किसान आयोग का गठन अवश्य ही करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यदि सरकार आयोग के गठन पर आनाकानी करती है तो आर-पार की जंग छेड़ दी जाएगी और किसानों को न्याय दिलाकर ही दम लेंगे।वहीं यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान वरिष्ठ पत्रकार तथा राष्ट्रीय संगठन मंत्री रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य के साथ जनपद एटा व कासगंज से भारी मात्रा में यूनियन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता दर्जनों चार पहिया वाहनों के काफिला में सवार होकर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जहां पर सभी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सरगी ठाकुर ओम प्रताप सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विशनपाल सिंह चौहान पत्रकार ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किसान नेता ठाकुर ओम प्रताप सिंह – भारतीय किसान यूनियन भानू के हृदय में हमेशा जीवंत एवं अमर रहेंगे, उनके द्वारा किसानों के हित में किए गए संघर्ष तथा किसानों की पीड़ा से आहत होकर दी गई कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान श्री चौहान ने जोर देते हुए कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ठाकुर भानु प्रताप सिंह के आवाहन पर किसान आयोग की मांग को पूरा कराने के लिए देशभर में केंद्र सरकार के विरुद्ध बड़ा आंदोलन 11 फरवरी से शुरू कर दिया जाएगा।इसी क्रम में रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए किसान आयोग की मांग पूरी कराने के लिए तन मन धन से सहयोग करने का वादा करते हुए कहां के स्वर्गीय ठाकुर ओमप्रताप पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की एक प्रतिमा प्रदेश कार्यालय पर लगाने का कार्य भी किया जाएगा। कार्यक्रम को वरिष्ठ पदाधिकारी ठाकुर किरण पाल सिंह, राष्ट्रीय संयोजक देवेंद्र त्यागी जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉक्टर संजय सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैप्टन आरबी सिंह चौहान, के अलावा कार्यक्रम को अन्य दर्जनों लोगों ने भी संबोधित किया।