
एटा – थाना जलेसर पुलिस को मिली सफलता,थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए 01 सटोरिया को 515 रुपये, गत्ता व डॉट पेन सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जुआरियों व सटोरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा सट्टा लगाते हुए 01 सटोरिया हिर्देश कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मौ0 शेरगंज कस्बा जलेसर थाना जलेसर एटा को दिनांक 24.01.2023 को समय करीब 16:30 बजे मोहल्ला शेरगंज कस्वा जलेसर एटा से 515 रुपये, गत्ता व डॉट पेन सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- हिर्देश कुमार पुत्र श्रीपाल सिंह निवासी मौ0 शेरगंज कस्बा जलेसर थाना जलेसर जिला एटा।
बरामदगी-
- 515 रूपये, गत्ता व डाट पैन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 श्री कमल सिंह
- का0 गजेन्द्र कुमार
3.का0 भानचन्द