
एटा– थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता, लूट की घटना में प्रकाश में आये 02 अभियुक्त लूट के मोबाइल व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार।
घटना-
दिनांक 23.01.2023 को थाना मारहरा पर वादी निशान्त पुत्र सत्येन्द्र निवासी बहादुरपुर थाना मारहरा जिला एटा द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि शिवगढी मन्दिर के पास से मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति उनका मोबाइल छीनकर भाग गए हैं। इस सूचना पर थाना मारहरा पर मुअसं0 – 14/23 धारा 392 भादंवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण-
थाना मारहरा पुलिस द्वारा वादी द्वारा बताये हुलिया तथा दुकानों/मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने पर प्रकाश में आये अभियुक्तों को दिनांक 24.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर लूट के दो मोबाइल व 02 अवैध तमंचों व 03 जिंदा कारतूस (315 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मुअसं0- 15/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
- सनी उर्फ सनिया पुत्र राधेश्याम निवासी भटीकरा थाना सिकन्दराराऊ जिला हाथरस
- गौरव पुत्र चन्द्रशेखर निवासी भटीकरा थाना सिकन्दराराऊ जनपद हाथरस। बरामदगी –
- दो अवैध तमंचा देशी व 03 जिन्दा कारतूस (315 बोर)
- दो मोबाइल।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1- थानाध्यक्ष श्री सत्यपाल सिंह
2- उ0नि0 श्री अफसर खान
3- का0 अंकित सिंह तोमर
4- का0 कृष्ण कुमार
5- का0 अनुज कुमार।