जिलाधिकारी महोदय और मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय जरा ध्यान दीजिए

इलाज के अभाव में एक विवाहिता ने प्राइवेट अस्पताल पर तोड़ा दम
अवागढ़ के हॉस्पिटल में विवाहिता की मौत का मामला अभी थम नहीं पाया था जिससे पहले एक और मामला आया सामने
रात लगभग 12 बजे महिला को पूर्णागिरि नर्सिंग होम में कराया गया था भर्ती
ऑपरेशन के नाम पर 20000 मांगे गए थे मृतिका के पति से
सुबह लगभग 5 बजे मृतिका ने तोड़ा दम
आखिर कब तक अप्रशिक्षित और गैर जिम्मेदारों के हाथों होती रहेगी महिलाओं की मौत
राजनीतिक रसूख के चलते पूर्णागिरि नर्सिंग होम की संचालिका शशि पर नहीं होती कार्यवाही
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी व्यक्ति विशेष के माध्यम से पैसा जाने की बात आई सामने
शशि के हॉस्पिटल में पहले भी हुई प्रसूताओं की मौत
अब तक बड़ी न कार्रवाई होने के चलते वेखौफ वो कर दे रही काम को अंजाम
सजातीय पत्रकारों के माध्यम से होती है नेताओं और अधिकारियों से सेटिंग
हॉस्पिटल संचालिका पत्रकारों के माध्यम से अधिकारियों करती है प्रलोभित
हाल ही में एटा महोत्सव में आयोजित कार्यक्रम में भी अधिकारियों और पत्रकारों को पहुंचाया था लाभ