
कासगंज जनपद में दिनांक 6-01-2023 से 21-01–2023 से ग्राम गढ़ी हरनाठेर पर राष्ट्रीय कार्यालय भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय जी के आवास पर किसानों द्वारा 16 दिन से लगातार धरना प्रदर्शन व राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा किसान खुद कर रहे हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय जी पर 3 महीने के अन्दर 3 हमले हुए जिसको लेकर किसान आंदोलित हैं लेकिन आज तक जिलाधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया है और ना ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रशासन द्वारा कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है अगर कोई भी घटना उनके परिवार के साथ होती है तो उसकी मूल जिम्मेदारी जनपद कासगंज के जिलाधिकारी महोदया एवं जिला प्रशासन की होगी इसी संबंध में 16 जनवरी 23 को महामहिम राज्यपाल महोदय,एवं माननीय केंद्रीय गृहमंत्री को अवगत कराया कि किसानों पर हमला होता है और कासगंज प्रशासन किसानों पर ही उल्टा मुकदमा लिखने का काम करती है और इस कार्यशैली को लेकर किसानों द्वारा ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक जनपद से लेकर दिल्ली तक के नेतागण व अधिकारी कान में तेल डालें हुए हैं किसान ठंडा में खुले आसमान के नीचे दिन और रात बीत रहे हैं लेकिन कोई भी सुनानेवाला नहीं है ।।
स्वराज ना डर है न डरेगा संघर्ष करता है और करता रहेगा स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है जय जवान जय किसान