
एटा-मलावन ट्रैक पर मार्च माह में दौड़ने लगेगी ट्रेन
एटा, । 24.4 किमी लंबे एटा-मलावन रेलवे ट्रैक एवं बड़े ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य मंद गति से चल रहा है। जबकि कार्यदायी संस्था को ट्रैक निर्माण मार्च से पहले करना है। अगर इसका निर्माण समय से हो गया तो मार्च में ही एटा-मलावन ट्रैक पर ट्रेन दौड़ाने लगेगी।
शासनादेश के अनुसार जवाहर तापीय थर्मल पॉवर प्लांट की कुल तीन में से एक यूनिट इसी वर्ष मार्च में एवं दूसरी यूनिट अक्तूबर से नवंबर के बीच शुरु की जानी है, लेकिन इन दोनों पॉवर यूनिटों को प्रारंभ करने से पहले थर्मल पॉवर प्लांट के कोल यार्ड में हजारों कुंतल कोयले की जरुरत सबसे पहले पड़ेगी। पॉवर प्लांट के कोल यार्ड तक कोयला मालगाड़ियों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा लेकिन मालगाड़ी से कोयला तब समय से पहुंच सकेगा जब रेलवे ट्रैक दिए गए समय तक बनकर तैयार हो जाए। एटा से मलावन के बीच बनाए जा रहे 24.4 किमी लंबे रेलवे ट्रैक पर पांच मेजर रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जा रहे है, जो कि अब तक निर्माणाधीन है। इसके साथ ही चैनेज संख्या 2/700 से लेकर 5/300 के बीच अभी रेलवे ट्रैक नहीं बिछाया जा सका है। कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के अनुसार गांव ककैरा से गांव रामपुर घनश्याम के बीच अभी दो किमी लंबा रेलवे ट्रैक बिछाना शेष रह गया है, जिसे कार्यदायी संस्था के इंजीनियर फरवरी में कंप्लीट करने देने की बात कर रहे है। साथ ही पांचों बड़े रेलवे ओवर ब्रिज को फरवरी माह में बनाकर तैयार करने और मार्च माह के प्रथम सप्ताह में रेलवे ट्रैक का लोकोमोटिव चलाकर ट्रॉयल करने की भी बात कर रहे हैं। शुक्रवार को कार्यदायी संस्था राइट्स के इंजीनियर अनूप यादव ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर कुल पांच बड़े रेलवे ओवर ब्रिज को बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। एटा से मलावन तक ट्रैक के बीच पड़ने वाली सभी 27 छोटी रेलवे पुलियां बनाकर तैयार कर ली गई है।