
शर्मनाक बरेली के मेयर पर कार में गैंगरेप का आरोप
बरेली, कार्यालय संवाददाता। सिविल लाइंस की एक महिला ने मेयर उमेश गौतम समेत तीन पर गैंगरेप का आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। महिला का कहना है कि मेयर ने छह दिसंबर को कार में खींचकर उसके साथ गैंगरेप किया। हालांकि सात दिसंबर को महिला ने कोतवाली थाने में अज्ञात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
महिला ने बीते 16 दिसंबर को कोर्ट में दिए अपने बयान में मेयर का नाम खोला है। शुक्रवार को एसएसपी के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला का आरोप है कि मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उधर, मेयर ने आरोपों को निराधार बताया है। सिविल लाइंस की रहने वाली महिला का कहना है कि उसने 2006 से 2015 तक डॉ. उमेश गौतम के यहां नौकरी की थी। उत्पीड़न से तंग आकर नौकरी छोड़ दी। छह दिसंबर 2022 की शाम 0630 बजे वह अकेली एक डॉक्टर के यहां दवा लेने जा रही थी। आरोप है कि तभी मेयर डॉ. उमेश गौतम, ड्राइवर प्रमोद कुमार व दो अन्य ने रोक लिया। उसे जबरन कार में खींचकर नशे की गोली खिलाकर गैंगरेप किया।