
भोजपुर थाना क्षेत्र में परिवार वालों के साथ घर के आंगन में सो रही मायके आई विवाहिता की गला घोटकर हत्या कर दी गई। उसका शव कमरे में चारपाई के पास मिला। रविवार देर रात हुई वारदात के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हत्यारोपी और हत्या के कारण की पड़ताल कर रही है। थाना भोजपुर के गांव खईया खादर निवासी जैरा (25) पुत्री शफीक अहमद का निकाह डिलारी के गांव काजीपुरा मुस्तापुर निवासी रिजवान से करीब चार साल पहले हुआ था। दोनों के तीन साल की बेटी निशा और सात माह का बेटा समीर है। बताया कि करीब 15 दिन पहले वह बच्चों के साथ मायके आ गई थी। रविवार रात वह घर के आंगन में दो बहनों के पास ही बच्चों को लेकर सो रही थी। परिवार वालों ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे जैरा का सात माह का बेटा समीर रोने लगा। आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य उठे और देखा तो जैरा बिस्तर पर नहीं थी। परिवार वालों के अनुसार उसकी तलाश की गई तो आंगन के पास ही कमरे में जैरा मृत अवस्था में मिली। उसके नाक और कान से खून भी निकल रहा था। रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। भोजपुर एसओ नीरज शर्मा और इस्लामनगर चौकी प्रभारी ब्रजकिशोर शर्मा ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।
फोरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया। रात में ही पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सोमवार को पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें गला घोटकर हत्या की पुष्टि हुई है। एसओ नीरज शर्मा ने बताया कि मामले में जैरा के पिता शफीक अहमद की तहरीर पर अज्ञात हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलास किया जाएगा। उधर जैरा की मौत के बाद से उसकी मां आमना छोटी बहन भूरी, रुकैया, भाई फहीम, वसीम आदि का रो-रोकर बुरा हाल है। जैसा के बच्चों को इसका अहसास भी नहीं कि उनके मां का प्यार हमेशा के लिए छिन गया है।मां बोली बच्चा न रोता तो न चलता पताहत्याकांड की शिकार जैरा की मां आमना ने बताया कि वह अपनी बहन के घर मुस्तापुर गई थी। हत्या की सूचना मिलने के बाद वह घर आई तो बेटी मृत अवस्था में मिली। आमना के अनुसार उसकी छोटी बेटी भूरी और रुकैया ने बताया कि रविवार रात तीनों बहनें आंगन में सो रहे थी। उसी दौरान रात करीब 12:30 बजे जैरा का बेटा समीर रोने लगा। उस समय जैरा चारपाई पर नहीं थी। आसपास तलाश करने के बाद घर के कमरे में वह मृत अवस्था में पड़ी थी। मां ने और कुछ बताने में असमर्थता जताई है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया कि भोजपुर के गांव में विवाहिता का शव मायके में उसके ही घर के अंदर मिला है। पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की प्रत्येक बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।