सासनी के क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते रिक्शा चालक ने की आत्महत्या*

सासनी गेट क्षेत्र के मोहल्ला महेंद्र नगर काली दह निवासी अनार सिंह (55 वर्षीय) पुत्र स्वर्गीय गोविंद राम मूल रूप से निधौली कलां एटा का रहने वाला था।20 वर्ष से काली देह महेंद्र नगर में किराए पर रहता था और रिक्शा चला कर पत्नी सुनीता एवं बेटा विकलांग का पेट भरता था। मजदूरी ना मिलने के कारण घर का खर्चा नहीं चल रहा था,जिससे घर में आए दिन क्लेश होती थी। रविवार की रात्रि छत के पंखे पर रस्सी बांधकर अनार सिंह लटक गया, जिसकी मौके पर मौत हो गई। रात्रि में अचानक पत्नी की आंख खुल गई।उसने देखा तो पति पंखा पर लटका हुआ था। पत्नी की चीख-पुकार सुनकर मकान मालिक व अन्य लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी।जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी व विकलांग बेटे को रोता विखलता हुआ छोड़ गया है।