
जनपद के होटल मालिको द्वारा कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने का दिया प्रस्ताव*
अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने अवगत कराया कि जनपद के होटल मालिको द्वारा कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने का प्रस्ताव दिया गया है। निर्देश दिये कि अपर जिलाधिकारी नगर एवं अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय होटल एसोसिएशन व अन्य होटल मालिको से बात कर होटलों में एसिम्टोमेटिक लक्षणों वाले कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को निजी व्यय पर भर्ती कराने की योजना बनायें तथा कोविड-19 के एसिम्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने हेतु होटलों को चिन्हित करते हुये उसकी सूची कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी एवं कोरोना कंट्रोल रूम में उपलब्ध करायी जाये। होटलों में भर्ती मरीजों एवं मरीजों के तीमारदारों के खाने पीने की व्यवस्था होटल की केन्टीन से ही निजी व्यय से करायी जाये। होटलों में शिफ्ट के हिसाब से डाक्टर व पैरामेडीकल स्टाफ की तैनाती की जाये।

