सांड़ के हमले में घायल किसान की आगरा में मौत, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा। सांड़ के हमले में घायल हुए किसान की उपचार के दौरान आगरा में मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना निधौलीकलां के गांव मुमियाखेड़ा निवासी शिवदयाल (30) पुत्र वीरेन्द्र चार जनवरी को गांव लौट रहे थे। गांव सुजानपुर के पास सांड़ ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर घायल हो गए थे। परिवारीजन आगरा ले गए थे। आगरा में ही घायल का उपचार चल रहा था। रविवार रात को उपचार के दौरान शिवदयाल की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना आकर घरवालों ने जानकारी दी है कि युवक पर चार जनवरी को सांड ने हमला कर दिया था, जिनकी आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में पहुंचाया जाए, जिससे लोगों को राहत मिले।