लापता बच्ची का शव तालाब में मिलने से मचा कोहराम, रिपोर्ट योगेश मुदगल

सोरों,। कोतवाली क्षेत्र के गढ़िया रेत गांव की लापता बालिका का सोमवार की सुबह शव तालाब में मिला है। बालिका का शव मिलने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
परिजनों के मुताबिक गढिया रेत गांव निवासी अशोक की तीन वर्षीय बेटी नित्या रविवार की शाम करीब पांच बजे लापता हो गई थी। परिवारवालों ने रातभर बच्ची को तलाश किया, लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चल सका। रात के बाद सुबह फिर से बच्ची की तलाश शुरु कर दी गई। गांव के निकट स्थित तालाब में भी बालिका को तलाश किया गया, यहां काफी देर की मशक्कत के बाद बच्ची के शव को बरामद किया जा सका। बच्ची का शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के बाद इंस्पेक्टर गोविंद बल्लभ शर्मा भी मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।